सभी साजिशकर्ता और एंबुलेंस चोर को सड़क पर ला दूंगी -रंजीत रंजन

विशेष संवाददाता 

पटना। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,संरक्षक और मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर पत्‍नी रंजीत रंजन लगातार बिहार सरकार और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। उन्‍होंने पप्‍पू यादव को हिरासत में लिए जाने के बाद कोई चिकित्‍सकीय सुविधा नहीं देने का आरोप प्रशासन पर लगाया है। 

रंजीत खुद भी सांसद रह चुकी हैं और वे कांग्रेस की नेता हैं। कांग्रेस भी पप्‍पू यादव और उनकी पत्‍नी की लड़ाई में पूरी तरह साथ नजर आ रही है। उन्‍होंने कहा कि मजिस्‍ट्रेट ने पप्‍पू यादव को मेडिकल सपोर्ट देने को कहा है, लेकिन प्रशासन ऐसा नहीं कर रहा है। उल्‍टे उनके कोरोना निगेटिव होने के बावजूद क्‍वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है। वीरपुर जेल भेजे जाने को उन्‍होंने मेंटल टॉर्चर की कोशिश बताया है। रंजीत ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। उन्‍होंने कहा कि पूर्व सांसद को ऐसी जेल में भेजा जा रहा है, जो काफी जर्जर है। 

रंजीत ने थोड़ी देर पहले एक ट्वीट कर सीधे मुख्‍यमंत्री को घेरा है। उन्‍होंने कहा कि अगर उनके पति को कुछ हुआ तो इस पूरे प्रकरण में साजिश करने वाले लोगों को सड़क पर लाकर छोड़ेंगी।

टिप्पणियाँ