आत्मदाह के लिए चिता सजाने वाले महंत परमहंस दास ने चार माह का समय दिया

रवि मौर्य 

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की मांग को लेकर चिता की पूजा कर आत्मदाह करने वाले महंत जगतगुरु आचार्य परमहंस दास ने प्रशासन को चार माह का मौका दिया मांग पूरी ना होने पर सरयू नदी में लेंगे जल समाधि



अयोध्या आत्मदाह की लिए चिता सजाने वाले जगतगुरु परमहंस दास आचार्य तपस्वी जी की छावनी अयोध्या ने विगत 8 मई को पश्चिम बंगाल में हो रही घटना के विरोध में चिता पूजन कर 25 मई को आत्मदाह की दी थी धमकी। 24 मई देर शाम से प्रशासन मनाने का कर रहा था प्रयास।प्रशासन के अनुरोध पर जगद्गुरु परमहंस दास ने दिया 4 महीने का समय। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा एसडीएम को। ज्ञापन में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की किया है मांग।प्रशासन को दिया 1 अक्टूबर तक का समय। 

आचार्य महामहिम राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन में अपनी मांगों में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए क्योंकि देश का बंटवारा हिंदू मुस्लिम के नाम पर किया गया और मुस्लिमों को पाकिस्तान बांग्लादेश दिया जो मुस्लिम राष्ट्र घोषित हो चुके हैं पहले भी 13 बार देश का विभाजन हो चुका है पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार रोहिंग्या मुसलमानों ने लाखों हिंदुओं की हत्या कर दिया वहां के राज्यपाल के साथ बदतमीजी तथा कई मंत्रियों के ऊपर हमला सीबीआई दफ्तर के बाहर केंद्रीय सुरक्षाबलों पर हमला पत्थरबाजी किए गए ऐसे तमाम दिल दहला देने वाली घटनाएं हैं कश्मीर, केरल, तमिलनाडु, गोधरा कांड जहां भी मुस्लिम की आबादी ज्यादा है वहां की स्थिति असंवैधानिक भयवाह बन चुकी है , मुसलमानों और ईसाइयों की नागरिकता समाप्त कर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए अगर हमारी मांग 1 अक्टूबर 2020 को नहीं पूरी हुई तो 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन दोपहर 12:00 बजे अयोध्या सरयू नदी में जल समाधि ले लेंगे।

टिप्पणियाँ