विधायक ने आर टी पी सी आर की निःशुल्क जाँच केंद्र का किया उद्घघाटन
प्रकाश शुक्ला
सदर विधायक पंकज गुप्ता ने किया आर टी पी सी आर की निःशुल्क जाँच केंद्र का किया उद्घघाटन।
उन्नाव।लोगो को देर से पता चलने से लोगों को साँस में दिक्कत हो रही है गरीब लोगो के लिये आर टी पी सी आर की निःशुल्क जाँच के लिए सदर विधायक ने कानपुर के नारायना मेडिकल हॉस्पिटल के सहयोग से आजआईबीपी के निकट अपने कैम्प कार्यालय में आम जनता हेतु RT PCR करोना जाँच कैम्प का उद्घघाटन कर लोगों की जाँच करवाते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें