सगे भांजे ने मामा मामी समेत 5 लोगों की गला रेत की हत्या
रवि मौर्य
सम्पत्ति के विवाद में एक ही परिवार के 5 लोगो की हत्या की घटना में शामिल सभी चारों अभियुक्तों को 15 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार।, 25 हजार रूपये इनामिया मुख्य अभियुक्त पवन कुमार (मृतक का भांजा) को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, 01 अदद पिस्टल 32 बोर व 01 अदद आला कत्ल बांका व रक्त रंजित कपड़े व 01 मोबाइल बरामद,
मुठभेड़ में आरक्षी राजबहादुर भी हुआ गोली लगने से घायल।
अयोध्या मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में 22 मई की रात को थाना इनायतनगर के ग्राम बरिया निसारू मजरा खानपुर में राकेश पुत्र स्वर्गीय पलटू, उनकी पत्नी व उनके दो बेटा तथा एक बेटी की हत्या कर दी गयी थी, मिली जानकारी के अनुसार मृतक का परिवार व उसके बहन का परिवार एक ही घर में रह रहा था मृतक राकेश की मां ने अपनी मृत्यु से पूर्व बेटा राकेश के नाम वसीयत कर दिया था मृतक की बहन जमीन में ऐसा चाहती थी इसी को लेकर दोनों के बीच तनातनी रहती थी जो इतनी बड़ी घटना की वजह बनी।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही एडीजी जोन लखनऊ, आईजी रेंज अयोध्या परिक्षेत्र, जिलाधिकारी अयोध्या व एसएसपी अयोध्या द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर 4 लोगो (मृतक की बहन, बहनोई, भांजा व भांजा की पत्नी) के विरूद्ध नामजद अभियोग मु0अ0सं0 243/21 धारा 302 भादवि थाना इनायतनगर में पंजीकृत कराया गया था।
घटना में अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगणों के निर्देश पर पुलिस की 5 टीमें गठित की गयी थी। जिसपर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एस.एन. साबत, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र अयोध्या डा0 संजीव गुप्ता, व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या शैलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 23 मई को दोपहर लगभग 14.40 बजे कुचेरा जंगल थाना इनायतनगर के पास से 25 हजार रूपये इनामिया मुख्य अभियुक्त पवन कुमार (मृतक का भांजा) को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है, मुठभेड़ में अभियुक्त द्वारा फायरिगं की गई, जिसपर पुलिस द्वारा जबावी फायरिगं की गई, मुठभेड़ में आरक्षी राजबहादुर के दाहिने हाथ के कन्धे में गोली लगी है एवं बदमाश के बाये पैर में घुटने के नीचे व दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी । घायल आरक्षी एवं घायल अभियुक्त को मौके से इलाज के लिए भेजा गया। घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद पिस्टल 32 बोर व 01 अदद आला कत्ल बांका व रक्त रंजित कपड़े व 01 मोबाइल बरामद किया गया।
घटना में तत्काल कार्यवाही करते हुए
पुलिस ने तीन अभियुक्त रामराज पुत्र छोटेलाल,शेषमता पत्नी रामराज,ममता पत्नी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया (मृतक के बहनोई , बहन,व मृतक के भांजा की पत्नी) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, चौथे अभियुक्त पवन जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया, की तलाश हेतु 5 पुलिस टीमें रवाना किया गया था। जिस पर पुलिस टीम व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में चौथे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें