फायर ब्रिगेड न पहुंचने के कारण आग लगने से 3 बीघे का पुआल जलकर खक


संतोष कुमार
मिर्जापुर कोतवाली लालगंज दुबार कला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गंगा शायर कला में दिनांक 17 मई 2021 को दूधनाथ यादव से जानकारी प्राप्त हुआ की  3 बीघे का पुआल एक जगह सुरक्षित रखा था दूधनाथ  यादव का कहना है दोपहर लगभग 12:00 बजे  आग लगी उसी समय देखा गया तभी फायर ब्रिगेड को फोन कर जानकारी दी गई लेकिन 2:00 बजे तक  फायर ब्रिगेड का इंतजार हुआ  लेकिन फायर ब्रिगेड  न पहुंचने के कारण हमारा 3 बीघा का पुआल जलकर खाक हो गया सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया आग  बढ़ने की संभावना है ग्रामीणों का कहना है इस प्रकार फायर ब्रिगेड अधिकारी खामोश रहेंगे तो पूरा गांव जल सकता है वहां  पर उपस्थित ग्राम प्रधान अंबिका प्रसाद व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता देवी और उदल  हरिशंकर रमाशंकर संजय मौर्य राजेश और समस्त ग्रामीण मौजूद रहे

टिप्पणियाँ