राशन में मनमानी कटौती अंत्योदय, बीपीएल परिवार में राशन का वितरण नहीं?

 

250 बीपीएल परिवार को मई-जून का नहीं मिला राशन, प्रति कार्ड धारक से 4 किलो राशन कटौती..

पारसनाथ प्रजापति

सिंगरौली। जनपद पंचायत बैढ़न तहसील माड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र सिंगाही में विक्रेता राजकमल शाह सहायक विक्रेता मिथिलेश कुमार शाह के पिता रामजी शाह पूर्व समिति प्रबंधक के द्वारा दुकान का संचालन किया जाता है विक्रेता राजकमल शाह कभी भी दुकान पर उपस्थित नहीं होते हैं शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंगाही में जब से राजकमल शाह पदस्थ हुए हैं तब से आज तक सही तरीके से दुकान का संचालन नहीं किया जा रहा है। 

ग्राम पंचायत सिंगाही ग्राम सिंगाही पड़खुरी में लगभग 550 राशन कार्ड धारक हैं किसी भी महीने में सही ढंग से राशन वितरण नहीं किया जाता है हर माह में लगभग 250-300 राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण करने के बाद विक्रेता के द्वारा बता दिया जाता है कि राशन खत्म हो गया किसी भी महीने में विक्रेता के द्वारा सिंगाही दुकान में पूर्ण राशन वितरण नहीं किया जाता है। 

आधा राशन सिंगाही दुकान में और आधा राशन विक्रेता राजकमल शाह सहायक विक्रेता मिथिलेश कुमार शाह के पिता रामजी शाह पूर्व समिति प्रबंधक के द्वारा अपने निजी राइस मिल चौरा में राशन गिरवा लिया जाता है।  इस वजह से बीपीएल परिवार को राशन नहीं मिल पाता है। 

जितने कार्ड धारी राशन से वंचित रहते हैं फिर विक्रेता उन्हें ओने पौने दाम में राशन की जगह पैसे वितरण करता है। यह खेल हर महीने में होता है जिससे राशन हितग्राहियों को हर महीने में इसी प्रकार का फजीहत झेलना पड़ता है। विक्रेता द्वारा राशन में मनमानी कटौती अंत्योदय परिवार का शक्कर नमक गायब व बीपीएल परिवार को भी नहीं दिया गया नमक। 

चावल में अत्यधिक कीड़ा मिट्टी युक्त गेहूं किया गया वितरण

14 मई 2021 को 2 माह मई जून का एकमुश्त राशन वितरण किया गया था जिसमें विक्रेता द्वारा प्रति राशन कार्ड धारक से 4 किलो राशन कटौती किया गया है अंत्योदय यानी अति गरीब पीला राशन कार्ड धारक को 2 किलो शक्कर 2 किलो नमक देना था किसी भी पात्र हितग्राही को शक्कर नमक नहीं दिया गया इसी तरह बीपीएल परिवार एवं कर्मकार कल्याण मंडल योजना के पात्र हितग्राहियों को राशन के साथ 2 किलो नमक निर्धारित मात्रा में देना था विक्रेता द्वारा राशन दिया गया वह भी 4 किलो प्रति कार्ड धारक से कटौती करने के बाद।

पुराना स्टाक अत्यधिक कीड़ा वाला चावल व कंकड़ पत्थर वाला गेहूं किया वितरण

आज कोविड-19 के दौर में वैसे भी तमाम तरह की बीमारियां फैली हुई है इस महामारी के दौर में सिंगाही विक्रेता के द्वारा घटिया किस्म का चावल अत्यधिक मात्रा में चावल में कीड़े थे वही चावल गरीबी रेखा के नीचे पात्र हितग्राहियों को वितरण किया गया है। 

गेहूं में भी अत्यधिक मात्रा में कंकड़ व काली मिट्टी पाया गया है।क्या राज्य की सरकार गरीब आम जनता को खाने के लिए कीड़ा भेज रही है राज्य एवं जिला प्रशासन के अधिकारी का यही कीड़ा वाला चावल और कंकड़ पत्थर वाला गेहूं खाएंगे घटिया किस्म का चावल खाने से कहीं गरीबों में किसी प्रकार का संक्रमण फैला तो कौन होगा जिम्मेदार।

कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं उपखण्ड अधिकारी माड़ा संपदा सराफ से शिकायत के बाद भी नहीं हुई जांच कार्यवाही..

3 माह का राशन अप्रैल, मई , जून एक मुश्त निशुल्क वितरण करना था लेकिन विक्रेता अपनी मनमानी उदासीनता के कारण पहले अप्रैल में 1 माह का राशन वितरण किया वह भी राशन का पैसा लेकर वितरण किया गया जिसकी जानकारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दिया गया फिर मई जून का राशन वितरण किया। वह भी मनमानी कटौती किया गया।  वो भी हितग्राहियों को शक्कर नमक वितरण नहीं किया गया। जून 2020 में डिप्टी कलेक्टर संपदा सराफ सिंगाही दुकान का किया था औचक निरीक्षण विक्रेता पर लगे थे।  

गंभीर आरोप फिर भी नहीं हुई कारवाही डिप्टी कलेक्टर संपदा सराफ अपने काफिला के साथ उपखण्ड अधिकारी माड़ा एसपी मिश्रा जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी बालेन्द शुक्ला की मौजूदगी में शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंगाही का औचक निरीक्षण किया गया था शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंगाही में उपस्थित ग्राम वासियों के द्वारा कथन किया गया था कि विक्रेता के द्वारा राशन में मनमानी कटौती किया जाता है। 

अंत्योदय परिवार को 3 माह का शक्कर नहीं दिया गया था समय-समय पर दुकान नहीं खोला जाता है एवं मिट्टी का तेल भी वितरण नहीं किया जाता है। शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंगाही विक्रेता द्वारा गंभीर अनियमितता किया गया था जो मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 10(3) (11)1 का उल्लंघन किया गया इसी अधिनियम की धारा 16 के तहत विक्रेता को कारण बताओ नोटिस उपखण्ड अधिकारी माड़ा एसपी मिश्रा द्वारा जारी किया गया था लेकिन विक्रेता पर आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई। 

इस वजह से इस भ्रष्ट विक्रेता का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जो लोगों व आम जनता का हक छीन कर कालाबाजारी कर मस्त रहता है। इनका कहना है - न संबंधित विषयों पर जिलाधिकारी से बात करूंगा जांच व उचित कार्यवाही की जाएगी। कान्त देव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष भारती, यजनता पार्टी मध्यप्रदेश। 

टिप्पणियाँ