कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शिक्षा विभाग को किया गया शामिल राज्य शिक्षक संघ ने जताया आभार

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। शिक्षा विभाग को भी कोविड-19 कल्याण योद्धा योजना में शामिल कर कोरोना योद्धा का आदेश जारी किये जाने पर 

जिले के समस्त विभाग के  कार्यलयों में कार्यरत कर्मचारी कोविड-19 में कार्यरत हैं स्कूलों में कार्यरत शिक्षक अध्यापक संवर्ग भी भारी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं कुछ साथियों की मृत्यु भी हो चुका है अध्यापक और शिक्षक भी घर घर जाकर पढ़ाने तथा कोविड सेवाओं की डियुटी कंट्रोल रूम,वैक्सीनेशन केंद्र,चेक पोस्ट एवम अन्य कोरोना रोकथाम के दौरान संक्रमित हो रहे हैं।


मध्यप्रदेश शासन ने कोरोना कल्याण योजना लागू कर शासकीय सेवकों को लाभ प्रदान किया गया है जिसके तारतम्य में राज्य शिक्षक संघ सिंगरौली ने जिला सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना को लगा तार पत्र व मिडीया के माध्यम से ध्यानाकर्षण करता रहा और कलेक्टर सिंगरौली को 30/04/2021को आदेश कोरोना महामारी जारी कर शिक्षकों को भी कोरोना योद्धा योजना का लाभ प्रदान किया है।


राज्य शिक्षक संघ सिंगरौली



सुमारु खैरवार जिलाध्यक्ष राजेन्द्र धर द्विवेदी मिडिया प्रभारी भगीरथी सिंह उपाध्यक्ष गोरेलाल पनिका उपाध्यक्ष विजय कुमार उपाध्याय उपाध्यक्ष गौरी शंकर वर्मा पवन कुमार शुक्ला ब्लाक अध्यक्ष देवसर धर्मराज तिवारी ब्लाक अध्यक्ष चितरंगी पंचराज सिंह ब्लाक अध्यक्ष वैढन हितेंद्र सोनी प्रेमचंद्र जायसवाल नगेन्द्र तिवारी संजीव राम नरेश वर्मा पुरोहित वैस राम गोपाल वैस विनोद वैस बाबूजी शर्मा अक्षय कुमार शाह सिंगरौली कलेक्टर का आभार जताया है।

टिप्पणियाँ