आपदा प्रबंधन समितियो से लिए सहमति एवं सुझाव

जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कर शासन द्वारा निर्धारित की गई कोविड 19 के नवीन गाईड लाईनों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

पारसनाथ प्रजापति

​सिंगरौली। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजीव रंजन मीना ने अनलाक के संबंध एवं  कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु बनाई गई ग्राम स्तरीय,पंचायत स्तरीय वार्ड स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय आपद प्रबंधन समितियों से सुझाव सहमति ली गई। तथा जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि शासन द्वारा जारी किये गये कोविड 19 के नवीन दिशा निर्देशो का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये एवं निर्धारित एवं आगामी 1 जून 2021 से प्रभावी होने वाली शासन द्वारा जारी नवीन गाईड लाईन के अनुसार ही अनलाक के दौरान दुकानो सहित गतिविधियो का संचालन किया जाये। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी  के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू वैश्य, देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित वर्मा, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह की उपस्थिति मे जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक मे कलेक्टर ने समिति के सदस्यो का स्वागत करते हुये शासन द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी नवीन दिशा निर्देशों के संबंध मे अवगत कराया उन्होने बताया कि नवीन दिशा निर्देश 1 जून 2021 से प्रभावी होगे बैठक मे अनलाक के दौरान दुकानो के संचालन के संबंध मे विस्तृत रूप से चर्चा की गई कलेक्टर श्री मीना ने विधायक सिंगरौली एवं देवसर के द्वारा दिये गये सुझावो के बाद उपस्थित अधिकारियो को निर्देष दिये कि 1 जून 2021 से प्रभावी होने वाली शासन द्वारा जारी नवीन गाईड लाईन का पालन कराने हेतु अधिकारी तैयारी सुनिश्चित करे अनलाक के दौरान अधिकारी  अपने अपने क्षेत्रो मे शासन द्वारा निर्धारित  नवीन गाईड लाईनो का पालन कराये।

अनलाक के दौरान सब्जी बाजार बड़े मैदान पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर निर्धारित दूरियो पर संचालित होंगे इसके लिए सभी अपने अपने क्षेत्रो मे स्थलो का आज ही चयन करे कोई भी सब्जी बाजार सड़को पर संचालित नही होगी उन्होने निर्देश दिया कि दुकानो मे सामाजिक दूरी के नियमो का कड़ाई से पालन कराये दुकानो के सामने गोले बनाकर ग्राहको के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करे

कलेक्टर ने कहा कि जिस ग्राहक ने मास्क नही पहन रखा है उसे दुकानदार द्वारा किसी भी प्रकार के सामान की बिक्री नही करेंगे उन्होने निर्देश दिया कि दुकानदार स्वंय मास्क का उपयोग करें प्रोटोकाल का उल्लघन करने वाली दुकानो को सील किया जायेगा उन्होने निर्देश दिया कि अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों मे भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओ को दुरूस्त करें बैठक मे उपस्थित राजस्व अधिकारियो के साथ साथ थाना प्रभारियो को निर्देश दिया गया कि शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन आपसी सामंजस्य बनाकर करे।

कलेक्टर ने आर.आर.टी टीम के प्रभारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो मे रेड जोन वाले ग्राम पंचायतो सहित नगरीय क्षेत्र के वार्डो मे सतत भ्रमण करते रहें जब तक उपरोक्त वार्ड रेड जोन से मुक्त नही होते हैं उन स्थलो पर किसी भी प्रकार के गतिविधियो  का संचालन नही होगा कलेक्टर श्री मीना ने वैक्सीन टीकाकरण के संबंध मे चर्चा करते हुये समस्त राजस्व एवं टीकाकरण कार्य मे लगे अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो मे 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियो का शत प्रतिशत टीकाकरण कराये बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, निगमायुक्त आर.पी सिंह, सीएसपी देवेश पाठक, तहसीलदार जीतेन्द बर्मा, जान्हवी शुक्ला,दिव्या सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित व्हीसी के मध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

टिप्पणियाँ