पुलिस द्वारा 135 शीशी अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार





संतोष कुमार

मिर्जापुर.  थाना जमालपुर  में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण व कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु चलाये गये जा रहे सघन अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 135 शीशी अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आज शिवानन्द राय थाना जमालपुर मय हमराह गश्त/ चेकिंग  में मामूर थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति साइकिल से अवैध शऱाब की पेटी लेकर ग्राम सहजनी की तरफ जा रहा है, इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सहजनी के पास चेकिंग की जाने लगी कुछ देर बाद एक व्यक्ति साइकिल से आता हुआ दिखाई दिया, रोकने का इशारा करने पर व्यक्ति साइकिल तेज कर भगने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा ग्राम सहजनी गेट के पास पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम संतोष कुमार चौरसिया पुत्र स्व0 शंकर चौरसिया निवासी सिकन्दरपुर थाना जमालपुर मीरजापुर बताया तलाशी में साइकिल पर रखी 03 पेटियों में कुल 135 शीशी (प्रत्येक में 45 शीशी) अवैध देशी शराब (प्रत्येक शीशी 180 एमएल) बरामद किया गया, जिसपर देशी शराब ब्लू लाइन देशी शऱाब मसाला लिखा हुआ था। व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना जमालपुर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग  पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।

टिप्पणियाँ