विधायक सुरेंद्र मैथानी ने 113 बेड की व्यवस्था का स्थान दिया
विधायक ने जिलाधिकारी से कहा कि, कृपया गरीब जनता के हित में इसका उपयोग करें।
संजय मौर्य
कानपुर | गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,कोरोना के इस संक्रमण काल में, “गरीबों एवं जरूरतमंदों हेतु, इस बीमारी से बचाव के लिए एवं उनकी मदद के लिए, अपने 3 मंजिला मकान को,जिसमें 113 बेड की व्यवस्था का स्थान है। उसको जिला प्रशासन को निशुल्क देने का पत्र सौंपा।”
विधायक ने कहा कि मैं बहुत ऐसे गरीब परिवारों को जानता हूं जो एक कमरे में तीन से चार सदस्यों के साथ अपने जीवन का गुजर-बसर करते हैं। उनमें से यदि एक को करोना हो जाए तो उनके अन्य पारिवारिक सदस्य जिनमें बुजुर्ग बच्चे महिला आदि के पास ग्रसित होने के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचता है।और वह,मजबूरीवश इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं।आइसोलेशन हो या क्वारंटाइन हो या अन्य प्रकार से भी इस बीमारी में सहायतार्थ यदि इस निशुल्क दिये जाने वाले मकान का उपयोग हो सके,तो उपयोग करना चाहिए। जिसका मेरे द्वारा कोई भी शुल्क(पैसा) नहीं लिया जाएगा।जिसमें बिजली पानी तथा वर्तमान की सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
विधायक ने कहा क्योंकि पिछले दिनों कोरोना से पीड़ित होकर 3:30 महीना जिंदगी और मौत से जूझकर,मुझे दोबारा जीवन प्राप्त हुआ था।इसलिए इसकी वीभत्सा तथा कठिन परिस्थितियों को मैं भली-भांति जानता हूं।और इससे द्रवित होकर *मैं अपना मकान,इस वर्तमान समय के पूरे,कोरोना के संक्रमण के कालखंड के लिए निशुल्क रूप से समर्पित करता हूं।*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें