कृष्णावती मौर्य 1011 मतों से विजई घोषित۔
संतोष कुमार
मिर्जापुर. विकासखंड हलिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरवा औसान सिंह ग्राम चक कोटार निवासी 1011 मत से बढ़त बनाकर उपरोध में टॉप प्रधान पद से विजई प्रत्याशी कृष्णावती मौर्या पत्नी जामवंत मौर्य के पुत्र सूर्यमणि मौर्य से जानकारी प्राप्त हुआ कि हमारी माता कृष्णावती मौर्य का जनता के प्रति आगामी लक्ष्य है कि शिक्षा व स्वास्थ्य पानी खरंजा रोड आवास शौचालय नाली पेंशन और अन्य समस्त विकास कार्य से जितने ग्रामीण वंचित हैं उनको संतुष्ट करने का काम करेंगे और सभी ग्रामीणों के सुख दुख में साथ देने के लिए रात दिन उपस्थित रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें