स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ सीपीआई का राज्य व्यापी प्रदर्शन 10 को۔
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से बदहाल है लोगों अस्पतालों में जगह, बेड, ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटीलेटर न मिलने के कारण दम तोड़ रहे हैं इनको कोरोना से हुई मौते बताया जा रहा है परंतु ये राज्य सरकार की अक्षमता के कारण हो रही हैं जो तैयारी का समय था वह चुनाव प्रचार में निकाल दिया गया और मुख्यमंत्री झूठे दावे कर रहे हैं आज हालात यह है कि शमशानों में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची है और आंकड़ों में मौतों को छिपाया जा रहा है इसलिये स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आगामी 10 मई को पूरे राज्य में प्रतिरोध दिवस मनाएगी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव और राज्य परिषद सदस्य कामरेड संजय नामदेव ने कहा कि सीपीआई विरोध प्रदर्शन के खिलाफ नही है और जनता के सवालों पर प्रतिरोध का संवैधानिक अधिकार है लेकिन इस संक्रमण के समय जब किसी भी तरह का राजनीतिक प्रदर्शन, धरना, आंदोलन खुद भाजपा सरकार द्वारा प्रतिबंधित है तब भी भाजपा ने सारे प्रदेश में आंदोलन करके कानून तोड़ा जा रहा है उन्होंने बंगाल के मुद्दे का साम्प्रदायिकरण करने की भी कोशिश की है।
सीपीआई संकट के इस समय राज्य की जनता के साथ खड़ी है और प्रदेश में हर आदमी को इलाज की गारंटी,कोरोना का इलाज सभी अस्पतालों में निशुल्क किये जाने,सभी प्राइवेट अस्पतालों के अधिग्रहण की और सभी जरूरतमंदों को 6 महीने का राशन निःशुल्क प्रदान करने की मांग को लेकर 10 मई को राज्य व्यापी प्रतिरोध दिवस का आव्हान किया है इस दिन पूरे राज्य में पार्टी के साथी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना प्रतिरोध दर्ज कराएंगे और मांगें उठाएंगे सीपीआई ने सभी राजनीतिक दलों और जन संगठनों को भी अनुमति देने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें