कोरोना का उपकार है!

लोग दीया जला के परेशान हैं
जितेन्द्र कुशवाहा

आने वाले दिनों में हम बेकार हैं 

नौकरी करने वाले की हालत बेकार है

 देश के भगोड़े मालामाल है 

गरीब जनता बेहाल है

 गरीब मजदूरों का हो रहा मजाक है 

2 किलो आटा बांटकर  बन रहे हैं महान हैं   

मिडिल क्लास परेशान है 

लॉक डाउन बढ़ाने की दरकार है

 करोना तेरा उपकार है

  लोग दीया जला के परेशान हैं

 कोरोना तेरा उपकार है?

टिप्पणियाँ