जमिनी बिबाद को लेकर हुई जम कर मार पीट۔۔
ग्राम प्रधान ने देखाई रूवाब....किया मारपिट
शिवचंद बिन्द
मीजापुर। चौकी करनपुर के ग्राम करनपुर में भगवती प्रसाद मौर्य और बिपक्षी रामकिसुन बिन्द में जमिनी बिबाद को लेकर हुई जम कर लड़ाई विपक्षी दलों ने ईट, पत्थर, लाठी, लोहे की छड़ से और घर में लगे चारों ओर सि. सि.टीवी कैमरे को पत्थर से तोड़ दिए।
मौर्य परिवार को हुई काफी नुसकांनी उधर बिन्द परिवार ने मोटर साईकिल.साइकिल जानवरों पर भी पत्थर बाजी किए पाच लोग बुरी तरह से घायल और प्रशासन आई और चली गई कुछ भी नहीं हुआ मारने वाले लोगो के नाम रामकिसुन बिंद, सूर्य प्रकाश, जयप्रकाश बिंद, अर्जुन बिंद, विनोद बिंद, दीपचंद बिंद, दिलीप बिंद, जेपी बिंद, नानकु बिंद, मुनई बिंद, कैलाश बिंद, देवप्रकाश बिंद, राजू बिंद, विसुन बिंद, लच्छू, बिंद और सब औरतों ने ईट और पत्थर चला रही थी।
इन लोग को प्रशासन का कोई डर नहीं है मौके पर ईंट के आधा टाली टुकरे देखने को मिला। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मौर्य परिवार कितनी चोट लगा है प्रशासन बिल्कुल नहीं सुन रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें