मास्क न पहनने वालों का हुआ चालान

 वशिष्ठ मौर्य 

कुशीनगर।थाना कसया अंतर्गत कसया के गांधी चौक पर आज शाम को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग एवं बिना मास्क लगाएं लोगों किया गया चालान। बताते चलें कि बिना मास्क पहने लोगों पर सख्ती करते हुए 


थानाध्यक्ष कसया के नेतृत्व में एसआई सैयद वसी हैदर जैदी एस आई गौरव कुमार वर्मा एसआई नंद लाल यादव कॉन्स्टेबल जानसन का० अजीत सिंह का० आफताब का० पवन कुमार का० गोविंद कुमार गौड़ आदि पुलिसकर्मी के मौजूदगी में शाम को टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियों की सघन चेकिंग करते हुए बिना मास्क लगाएं लोगों  का किया गया चालान और वसूला गया जुर्माना । चेकिंग अभियान के दौरान 10 गाड़ियों का किया गया चालान । बिना मास्क लगाए राहगीरों को रोककर लगभग 100 गाड़ियों से  एक एक सौ  रूपए वसूला गया और साथ ही साथ यह नसीहत दिया गया की दूसरी बार पकड़े जाने पर ₹500 का जुर्माना देना होगा एसआई सैय्यद वसी हैदर जैदी ने कहा कि यह चेकिंग अभियान प्रतिदिन चलती रहेगी ।

टिप्पणियाँ