कौवा करे काॅव काॅव.. भाई का जलवा गाँव गाँव..?

न दो गज की दूरी.. न मास्क है जरूरी.. सिर्फ वोट है जरूरी..!

प्रकाश शुक्ला 

वैसे तो भाई साहब ये चल रहा चुनाव का समय। जहाँ हर पार्टी चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हो। अपने अपने उम्मीदवारों को चुनाव मे उतार रही है। प्रचार भी कर रही है पर क्या यह जनता की जान के साथ  खिलवाड़ नही हो रहा है।क्या सत्ता की भूख करोना पे भी भारी है। 

जहाँ एक तरफ शोशल टिस्टेनसिग का पाठ सरकार शहर मे लगे बैनरो से जनता को अवगत करा रही है पर लोग तो कह रहे दो गज की दूरी सबके लिये जरूरी पर अब यह हो गया है न दो गज की दूरी न मीलों की दूरी अब तो वोट है जरूरी। करोना के मरीओ की गिनती रोज बङ रही है बाहर से आ रहे मजदूरों को न तो अलग रखा जा रहा न टेस्टिंग की कोई वयवस्था है। मरीज तो बढेंगे?


टिप्पणियाँ