सांसद व चारों विधायक एक-एक करोड़ दे -अविनाश

सपा सरकार द्वारा बनाया गया ट्रामा सेंटर का नहीं हुआ विकास

विशेष संवाददाता 

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने बताया कि सपा सरकार द्वारा जिला अस्पताल लोड़ी परिसर में बनवाया गया ट्रामा सेंटर का क्यों नहीं हो रहा है। विकास जिले में एक सांसद व चार विधायक होने के बावजूद आम जनता भुगत रही दर-दर इधर उधर  श्री कुशवाहा ने बताया कि कोविड-19 एल 2 अस्पताल के रूप में बनाया गया ट्रामा सेंटर में काफी  असुविधा उपलब्ध है वही वहां कोविड-19 पेशेंट  द्वारा फोन के माध्यम से अवगत चला है कि शौचालय साफ सफाई व भोजन, आक्सीजन सहित चिकित्सकों के सुविधा अभाव में काफी हद तक दुर्भाग्यपूर्ण संदेश मिल रहे हैं जिसको लेकर कई बार जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया लेकिन जिला प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं जा रहा जब सरकार ही हाथ बंद कर लोगों को काल के गाल में झोंक रही हैं तो जिला प्रशासन क्यों बने हमदर्द श्री कुशवाहा ने कहा कि चार विधायक व सांसद अपने निधि के एक एक करोड़ रुपए सहयोग राशि कोविड  अस्पताल को दे दे तो कोविड-19 अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन व बेड की व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। 

कोविड-19 अस्पताल समस्याओं से भरा पड़ा संबंधित क्यों है मौन

आम जनता को काफी लाभ मिलेगा मगर ऐसा होने को नही है क्या यह सरकार दुर्भाग्यपूर्ण सरकार है जिसका सीधा जागता स्वरूप आप जनता को भुगतना पड़ रहा है आम जनता को महंगाई का भार कम था कि इस खतरनाक समय में चुनाव का खेल खेल कर लाशों पर राजनीति कर रही है भाजपा।सरकार जिस जनता ने इसको सिंघासन पर बैठाया उस जनता को श्मशान पहुंचाने का कार्य कर रही है सरकार जो कि बेहद ही घिनौनी राजनीति है जिसको आम जनता कभी नही भूलेगी इसका सही समय पर जवाब देगी जनता।

टिप्पणियाँ