कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रभारी सचिव ने किया निरीक्षण
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। जिले के प्रभारी सचिव आकाश त्रिपाठी ने आज जिले मे कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओ जायजा लिया प्रभारी सचिव त्रिपाठी कलेक्टर राजीव रंजन मीना के साथ ट्रामा सेंटर सह जिला चिकित्सालय मे पहुचकर कोविड वैक्सीन सेंटर का जायजा लिया तथा टीकाकरण कर रहे व्यक्तियो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सब अपने आस पड़ोस के 45 वर्ष के उपर वाले व्यक्तियो का टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करे।
टीकाकरण अधिकारी से वैक्सीन के स्टाक सहित टीकाकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये गये है प्रभारी सचिव त्रिपाठी के द्वारा ट्रामा सेंटर मे स्थापित फीवर क्लीनिक एवं कोविड कामन्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अब तक जिले मे की कुल टेस्टिंग एवं कितने व्यक्तियो को होम क्वारेनटाईन किया गया उसकी जानकारी ली गई।
संक्रमित व्यक्तियों से बात करते हुए प्रभारी सचिव ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर मे पहुंचकर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से वीडियो कॉल कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को और बेहतर करने के बारे में पूछा कोरोना संक्रमितों ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों व उपचार व्यवस्था की सराहना की प्रभारी सचिव ने जिले मे स्थापित फीवर क्लीनिको सहित आर.आर.टीम के संबंध मे भी जानकारी ली कलेक्टर मीना के द्वारा तय फीवर क्लीनिक सहित कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओ के संबंध मे प्रभारी सचिव को अवगत कराया गया उन्होने बताया कि जिला कोवडि कमान्ड कंट्रोल सेटर मे डाक्टरो की टीम तैनात की गई है जो होम क्वारेनटाईन किये गये व्यक्तियो की दिन मे निर्धारित किये गये समय पर उनके स्वास्थ्य के संबंध मे जानकारी लेते रहते है तत्पश्चात प्रभारी सचिव के द्वारा पुराने जिला चिकित्सालय मे स्थित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया गया एवं आज दिनांक को की गई टेस्टिंग के संबंध मे जानकारी ली गई तथा निर्देश दिये गये कि फीवर क्लीनिको मे अधिक से अधिक लोगो की जॉच की जाये।
होम क्वारेनटाईन किये गये व्यक्तियो के आवासो का लिये जायजा
भ्रमण के दौरान प्रभारी सचिव के द्वारा एनटीपीसी विन्ध्यनगर कालोनी मे होम क्वारेनटाईन किये गये व्यक्तियो के आवास पर पहुचकर जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओ को मुआयना किया गया तथा निर्देश दिया गया कि होम क्वारेनटाईन व्यक्तियो के परिवार का भी कोविड टेस्ट कराया जाये जिसके संबंध मे कलेक्टर श्री मीना ने बताया कि इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है साथ ही होम क्वारेनटाईन किये गये व्यक्तियो कोविड 19 के गाईड लाईन का पालन करने तैनात की गई टीम के द्वारा जानकारी उपलंब्ध कराई गई है साथ ही समय समय पर भ्रमण कर निरीक्षण भी किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, निगमायुक्त आरपी सिंह, तहसीलदार जीतेन्द बर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें