जिला अधिकारी अपूर्वादुबे ने टीकाउत्सव का किया शुभारंभ

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर | जिला चिकित्सालय पुरूष में दिन रविवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने टीका उत्सव का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि टीका उत्सव अभियान कार्यक्रम 11 अप्रैल 2021 से  14 अप्रैल 2021 तक जिला अस्पताल के साथ समस्त सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चलेगा और कहा कि इस उत्सव का मकसद है कि जनपद में अधिक से अधिक लोग कोरोना की वैक्सीन का टीकारण कराये।


 

टीकाकरण लगवाने के लिये अपने आस पास और सम्पर्क के लोगो को जागरूक किया जाय ताकि जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके और संक्रमित महामारी से बच  सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश सीएमओ डॉ श्री गोपाल कुमार माहेश्वरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ श्री प्रभाकर, सहित चिकित्सा कर्मी व टीकाकरण के लिये आये हुए लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ