पूर्व की भांति कोविड फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाए:-जिलाधिकारी

 जिलाधिकारी ने नगर में बढ़ते कोविड के केसों को गंभीरता से लेते हुए की आपातकालीन बैठक 



संजय मौर्य 

कानपुर | नगर में बढ़ते कोविड-19 के केसों की संख्या के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर में प्राइवेट अस्पतालों को भी पूर्व की भांति कोविड  फैसिलिटी उपलब्ध कराने के लिए  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल, रीजेंसी, एस0पी0एम0 ज़ी टीवी तथा  एस0आई0एस0 हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविद महामारी के दृष्टिगत सभी को पूर्व की भांति फैसिलिटी देनी है जिससे लोगों को आसानी रहे किसी भी हाल में ओवर बिलिंग नहीं होनी चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखना है समस्त व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप हो यह सुनिश्चित किया जाए । सभी अस्पतालों में फायर ऑडिट करा ली जाए, उपचार हेतु फीस बोर्ड लगाकर प्रदर्शित की जाए , पोर्टल अपडेट भी लगातार किया जाता रहे तथा  विशेषज्ञ डॉक्टर 24 घंटे उपस्थित रहे। icu आदि का  सीसीटीवी फुटेज विजुअल रहे इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए। अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों को उनकी स्थिति लगातार बताई जाती रहे। 7 एयर फोर्स अस्पताल में 25 बेड, रीजेंसी अस्पताल में 75 बेड, एसपीएम अस्पताल में 77 बेड, ज़ी टीवी अस्पताल में 60 बेड तथा  एसआईएस  अस्पताल में 70 है इस प्रकार इन 5 अस्पतालो में  अतिरिक्त कुल 307 बेड बढ़ जाएंगे ।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,अपर जिलाधिकारी नगर तथा 5 अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ