धूमधाम से मनाई गई महाराजा निषाद राज की जयंती

रवि मौर्य 

अयोध्या। शहर के लॉन में महाराजा निषाद राज की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने महाराजा निषाद राज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं निषाद समाज के लोगों ने महाराजा निषाद राज, महर्षि कश्यप, महर्षि वेद व्यास व वीर एकलव्य के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि विधायक ने निषाद समाज के लोगों की मांग पर टेढ़ी बाजार चौराहे पर महाराजा निषाद राज की मूर्ति व चौराहे का नाम निषाद राज करने का आश्वसन दिया। 

उन्होंने कहा कि रामसखा महाराजा निषाद राज के वंशजों का पूर्ण साथ देने वाले गौरवमयी इतिहास को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मुख्यातिथि वेद प्रकाश गुप्ता का स्वागत करते हुये समिति के संरक्षक डॉ. नानक सरन व अध्यक्ष संतोष निषाद ने समाज के लोगों को संगठित रहने की अपील की। उन्होंने कहा एकता में ही बल है, इसलिये समाज के लोगों में एकता बनाये रखने के लिये हमेशा प्रयास करना चाहिये। जयंती में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे उदय राज निषाद व हरिकिशन निषाद ने समाज के लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के कतई पीछे न रहें क्योंकि शिक्षा ही समाज मे एक नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाती है। 

महाराजा निषाद राज जयंती समारोह के अध्यक्ष संतोष निषाद ने सभी पूर्व अध्यक्षों सहित समाज के सम्मानित लोगों को मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुनील निषाद ने आये हुये सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान अमर निषाद, अमरजीत निषाद, अरुण निषाद, हेमंत निषाद, राजेश निषाद, अरविंद निषाद, विनोद साहनी, गंगाराम निषाद, दुर्गेश निषाद, श्यामलाल निषाद, जितेंद्र निषाद, सुनील निषाद, वेद प्रकाश निषाद, राम अशीष निषाद, राजकुमार निषाद, राम बहोर निषाद, आकाश निषाद, विजय निषाद, राजू निषाद सहित निषाद समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ