नगर निगम का काम कर रही पुलिस?

प्रमुख संवाददाता 

लखनऊ। नगर निगम का काम कर रही पुलिस। कोविड-19 का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों का कटा चालान और रोडो पर कब्जा कर अतिक्रमण फैलाने वालों की हटवाए दुकाने। कैसरबाग बस अड्डा पर पटरी दुकानदारों को हटवाने का कार्य किया पुलिस ने पटरी दुकानदारों की वजहा से लगता था लंबा जाम। कैसरबाग बस अड्डा पर हाता चौकी इंचार्ज राहुल द्विवेदी में हटवाया पटरी दुकानदारों को। थाना वजीरगंज की हाता चौकी इंचार्ज राहुल द्विवेदी ने बस अड्डा के आसपास के पटरी दुकानदारों का अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटवाया गया।

टिप्पणियाँ