कोविड टीकाकरण को लेकर बढ़ रहा लोगों में उत्साह

सुबह से ही वैक्सीन लगवाने की लग रही कतार 

वशिष्ठ मौर्य 

देवरिया जिले लोगों में अब धीरे-धीरे कोरोना टीकाकरण को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। लोग स्‍वप्रेरणा से टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। जिला महिला अस्पताल सहित अन्य टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को सुबह से टीकाकरण वाली की लाइन लग गई। सुबह 9 बजे तक काफी संख्या में लोग टीकाकरण कराने  पहुंचे। जिले में संचालित 105 सरकारी और तीन प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण के लिए  लोगों की भीड़ लगी रही।  टीका  लगवाने वालों में 45 साल की उम्र पूरी करने वालों के साथ-साथ 70 साल के बुजुर्ग भी बिना झिझक टीका  लगवाने पहुंच रहे हैं। 

सीएमओ डॉ आलोक पांडेय ने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरीके से सुरक्षित..

कोरोना रोधी टीकाकरण को लेकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में उत्साह देखने को मिला रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवाना चाहिए। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए किसी प्रकार के बीमार होने का कोई प्रमाण पत्र अब जरूरी नहीं होगा। केंद्रों पर पहुंच कर पंजीकरण कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश के अनुपालन में एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करने के साथ ही टीकाकरण की मॉनिटरिंग करने को कहा गया है। सीएमओ ने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधियों व समाज के जिम्मेदार लोग टीका लगवाने के साथ ही ट्वीटर, फेसबुक व वाट्सएप के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं। वहीँ सोमवार को जिला अस्पताल में टीका का दूसरा डोज  लगवाने आये सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि ने कहा  कोरोना वायरस को लेकर एक साल से संघर्ष कर रही जनता को सरकार ने कोरोनारोधी टीकाकरण के जरिये राहत दी है। मैंने टीके कि दूसरी डोज भी ले ली है। टीकाकरण के बाद अस्पताल के निगरानी कक्ष में आधा घंटा रुकने के बाद चिकित्सकों ने कोरोना वायरस से बचाव की जरूरी हिदायत देकर घर वापस भेज जा रहा है।

8 और 9 अप्रैल को होगा पत्रकारों का टीकाकरण 

विशेष टीकाकरण अभियान तहत आठ व नौ अप्रैल को पत्रकारों कोरोना वैक्सीन लगेगी। इसी दिन विभिन्न प्रतिष्ठानों के दुकानदार भी टीकाकरण करा सकते हैं। 10 अप्रैल को बैंक व बीमा कर्मचारी, 12,13 व 14 अप्रैल को स्कूल व कालेज के अध्यापक, 15 व 16 अप्रैल को बस, ऑटो रिक्शा चालक, रेहड़ी व पटरी दुकानदारों को टीकाकरण होगा। 17 व 19 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारियों को टीका लगेगा। 20 व 21 अप्रैल को अधिवक्ता व ज्यूडिशियल कर्मचारी और 22 व 23 अप्रैल को प्राइवेट कार्यालयों के अधिकारी व निजी कर्मचारी जो 45 वर्ष से ऊपर के लोग हैं वे इन तिथियों पर कोविड टीकाकरण अवश्य करा लें।

टिप्पणियाँ