कुशीनगर में दारोगा को थप्पड़ मारकर भागने वाला युवक व उसका पिता अवैध शराब के धंधे में हुए गिरफ्तार
विशेष संवाददाता
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के फाजिलनगर कस्बे में दो दिन पहले एक दारोगा को थप्पड़ मारने वाले युवक व उसके पिता को पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पिता-पुत्र पर आबकारी एक्ट व सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अवैध शराब के कारोबार में शामिल अन्य दो लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें गाड़ी में बैठा एक दारोगा मास्क जांच कर रहा था। इस दौरान दारोगा ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। बदले में युवक भी दारोगा को थप्पड़ मारकर भाग निकला।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला चर्चा में आने पर पटहेरवा पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ पटहेरवा ने थप्पड़ मारने वाले युवक की पहचान बताने वाले को एक हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें