विधायक ने नगर आयुक्त को दिए सख्त निर्देश
संजय मौर्य
कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक ने नगर आयुक्त के साथ अचानक लगी आग पर काबू न हो पाने के कारण मौके पर जाकर देखा। नगर आयुक्त के साथ चारों तरफ के स्थलीय निरीक्षण करने उपरांत नगर आयुक्त से कहा कि, अविलंब जनहित में इस पर काबू पाया जाना चाहिए।
नगर आयुक्त से कहा कि इन्हीं कारणों की वजह से मैंने उत्तर प्रदेश के सदन में उक्त कूड़ा डंप स्थल को अन्यंत्र कहीं जहां पर आबादी ना हो ऐसे क्षेत्र में शिफ्ट करने की याचिका सदन में लगाई है। जिस पर आप की भी रिपोर्ट जनहित में जानी चाहिए। जिससे हमारे क्षेत्र वासी किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बच सकें। नगर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 3 दिन के अंदर आग पर पूरी तरह नियंत्रण होना चाहिए। 3 दिन बाद 8 तारीख को हम लोग, दोबारा स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें