अंबेडकर जयंती पर पुलिस कमिश्नर को किया गया सम्मानित
अंबेडकर जयंती पर पुलिस कमिश्नर कानपुर को अंबेडकर रत्न से नशा मुक्त युवा भारत टीम ने किया सम्मान
संजय मौर्य
कानपुर। अंबेडकर जयंती के परिपेक्ष्य में पुलिस कमिश्नर कानपुर असीम अरुण जी को अंबेडकर रत्न सम्मान 2021 से नशा मुक्ति युवा भारत टीम योग ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक व सदस्य प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन रविशंकर हवेलकर व विवेक सिंह गुड्डू भैया सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी किसान मोर्चा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया,कोरोना गाइडलाइंस के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आयोजित एकल सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने पिछले 30 वर्षों के नशा मुक्ति युवा भारत अभियान से संबंधित किए गए जनचेतना जागरूकता के कार्यक्रम के साथ सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर जी व विधायक मलिहाबाद जया किशोरी जी के नशा हटाओ परिवार बचाओ अभियान के साथ भी मिलकर किए जा रहे कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी।
इस अवसर पर सप्रेम सम्मान ग्रहण करते हुए पुलिस कमिश्नर कानपुर असीम अरुण ने योग गुरु ज्योति बाबा द्वारा चलाए जा रहे भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण व कुपोषण से मुक्त करने के अभियान की कोटि-कोटि प्रशंसा की और समय की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए शीघ्र इस संबंध में एक बेहतर योजना बनाकर जिला प्रशासन के सहयोग से कैंपेन शुरू करने का संकल्प ही अंबेडकर जयंती पर्व की सार्थकता होगी।
इस मौके पर रविशंकर हवेलकर ने कहा कि बाबासाहेब अक्सर कहा करते थे कि जिस देश के युवा को नशे का घुन लग जाए उस पर किसी देश को आक्रमण करने की क्या आवश्यकता है इसीलिए ज्योति बाबा के भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण और कुपोषण से बचाने के अभियान में सभी को भागीदारी करना समय की सबसे बड़ी मांग है और कोरोना वायरस व भविष्य में आने वाले वायरस से बचने के लिए भी यह अति आवश्यक है। अन्य प्रमुख सहयोगी रोहित कुमार, मोहम्मद तंजील, काशीराम सागर, सलीम कुरेशी, ब्रजलाल भारती, तारिक खान,आसिम खान इत्यादि थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें