जिला बदर का कुख्यात आरोपी भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

बैढ़न कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता जिला बदर कुख्यात आरोपी भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपी स्थाई वारंटी गिरफ्तार

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र सिंह व अति पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के मार्ग दर्शन मे कोतवाली प्रभारी को बड़ी सफलता मिली जब जिला बदर के आरोपी को अवैध शराब की तस्करी करते हुये किया गिरफ्तार तथा 08 वर्षो से फरार स्थाई वारंण्टी हुआ गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार वैढन पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली द्वारा जिला बदर किया गया शातिर अपराधी मो० हकीम उर्फ पपुल्ला पिता मो. युसुफ खान उम्र 28 वर्ष सा. हिर्रवाह थाना वैढन जो कि आदतन अपराधी एवं शातिर चोर है। 

जिला बदर आदेश का उल्लघन कर अपने साथी शातिर बदमाश राजू उर्फ राजकुमार पिता फौजदार साहू के साथ मिलकर टावर लाईन मे चोरी कर दिनांक वक्त घटना से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस को तलाश थी मुखबिर सूचना पर जिला बदर अपराधी मो० हकीम उर्फ पपुल्ला पिता मो. युसुफ खान उम्र 28 वर्ष सा. हिर्रवाह थाना वैढन का भारी मात्रा मे शराब की बिक्री करने हेतु घर के बाहर पर्छि मे रखा है सूचना पर रेड कार्यवाही किया जाकर आरोपी के घर की पर्छि से अवैध रुप से 54 लीटर देशी हाथ भट्ठी बनी महुआ शराब कीमती 13500 रुपये की आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर पंजीबद्ध किया गया है, तथा जिला बदर आदेश के उल्लघन पर थाना वैढन मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया पकडे गये

आरोपी मो. हकीम उर्फ पपुल्ला से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने उक्त साथी राजू उर्फ राजकुमार के साथ मिलकर टावर लाईन मे चोरी कर दिनांक वक्त घटना से फरार रहना स्वीकार किया था उक्त के संबंध में थाना वैढन मे पूर्व से अपराध का पंजीबद्ध कर आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार किया गया था तथा फरार आरोपी मो. हकीम उर्फ पपुल्ला को गिरफ्तार कर कब्जे से 09 टावर पीस कीमती 20000 रुपये का बरामद कर कब्जे पुलिस लिया गया। उक्त कार्यवाई में विशेष योगदान निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि पुष्पेन्द्र धुर्वे, सउनि पप्पू सिंह, कृष्णेन्द्र सिंह, प्र.आर.पंकज सिंह, आर महेश पटेल एवं दीपक शिवहरे, धर्मेन्द्र एवं दिलीप धाकड की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

टिप्पणियाँ