शहीद राजकुमार यादव के घर पर लगी शोक जताने वालों की भीड़

रवि मौर्य 

अयोध्या| राम नगरी के रानोपाली क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव रविवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा हमले में शहीद हो गए। शहीद होने की खबर मिलते ही उनके घर पर जिला अधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेश कुमार पांडे, नगर निगम अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय समेत कई लोग उनके परिजनों से मिले ढांढस बंधाया। 

सुबह से ही शोक जताने वालों की भीड़ लग गई बही उनके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है शहीद होने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई जिले के तमाम गणमान्य राजनेता, समाजसेवी, पत्रकार, साधु संत शहीद के परिजनों से मिल संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। सोमवार रात्री तक शहीद राजकुमार यादव के पार्थिव शरीर की अयोध्या पहुंचने की है उम्मीद।

टिप्पणियाँ