कैम्प लगाकर किया जा रहा कोविड की जांच
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया। तरकुलवा में कैम्प लगाकर किया जा रहा कोविड की जांच अधीक्षक डॉ अमित कुमार और हेल्थ सुपरवाइजर मुन्ना यादव के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा के स्वास्थ्य कर्मियों ने तरकुलवा सामुदायिक केन्द्र, गढरामपुर, नरायनपुर, पकड़ी, जलुआ में जाकर कोरोना की जांच किया गया जिसमे 215 की जाच RTPCR से और एन्टिजेन से 60 लोगो की जाच की गई कुल 275 जांच किया गया, जिसमे 7 लोग पाजिटिव पाये गये 60 साल से ऊपर और लक्षण वाले मरीजों को L 1 हास्पिटल देवरिया भेजा जा रहा है, वही हेल्थ सुपरवाईजर मुन्ना यादव द्वारा लोगो को मास्क, सेनिटाइजर, समाजिक दुरी और कोविड गाईडलाईन के नियमो पालन करने को कहा बता कर लोगो को जागरूक किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें