कुर्सा पंचायत को लेकर सीईओ का अजीबो गरीब बयान
कहा निर्माण कार्य जन सहयोग से चल रहे हैंं, स्वीकृत कार्यों से भी अनभिज्ञ
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। देवसर जनपद पंचायत के कुर्सा ग्राम पंचायत में स्वीकृत निर्माण कार्यों के गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। चर्चित जनपद सीईओ का अजीबो गरीब बयान सबको हैरत में डाल दे रहा है। उनके नजर में जहां उक्त पंचायत में निर्माण कार्य जन सहयोग से चल रहा है तो वहीं क्या-क्या कार्य स्वीकृत हैं इससे वे पूरी तरह से अंजान हैं। सीईओ का यह अजीबो गरीब बयान लोगों के गले से बात नहीं उतर रही है।
दरअसल जनपद पंचायत देवसर की सबसे चर्चित ग्राम पंचायत कुर्सा इन दिनों सुर्खियों में है। निर्माण कार्यों में एक कथित भाजपा नेता की दखल व पंचायत के कार्यों में कब्जा को लेकर भाजपा सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है।
क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी व निर्धारित माप पुस्तिका के अनुसार कार्य न कराये जाने को लेकर इन दिनों प्रिंट से लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चाएं चल रही हैं। सोशल मीडिया में जहां भाजपा नेता के पंचायत में दखल अंदाजी ने लोगबाग खूब तंज कस रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने भाजपा नेता पर तीखा हमला करते हुए खूब तंज कस रहे हैं इधर जनपद पंचायत के सीईओ बीके सिंह को भी कुर्सा पंचायत के खबरों को लेकर नागवार लग रहा है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पंचायत में जो भी कार्य हो रहे हैं वह जन सहयोग से हो रहा है। पंचायत में क्या-क्या कार्य स्वीकृत है इससे भी जनपद सीईओ पूरी तरह से अनभिज्ञ हैं। सीईओ का बेतुका कथन भी सोचने के लिए मजबूर कर दे रहा है। आखिरकार सवाल यहां खड़े किये जा रहे हैं भाजपा के कथित नेता को किस अधिकारी का खुला संरक्षण मिला है वह निडर होकर करोड़ों रूपये के कार्य में पलीता लगाते हुए अत्यंत घटिया व गुणवत्ताविहीन कार्य करा रहा है। कुछ ग्रामीणों ने यहां तक कहा कि पंचायत के सहायक यंत्री, उपयंत्री कार्य स्थल का निरीक्षण करने से परहेज करते हैं। इसीलिए यहां निर्धारित इस्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं कराया जा रहा है। सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सचिव भाजपा नेता के आगे असहाय हैं। फिलहाल ग्राम पंचायत में किस मद से कौन-कौन से कार्य स्वीकृत हैं सीईओ के इस कथन के बाद अब एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिरकार पंचायत में पीसीसी, स्टापडेम, पुल-पुलिया निर्माण सहित अन्य कार्य स्वीकृत हैं और चल रहे हैं इसकी मंजूरी कहां से है और क्या जनपद सीईओ को अवगत नहीं कराया जा रहा है या फिर जनपद सीईओ अपनी जबावदेही से बचने के लिए सरासर झूठ बोल रहे हैं।
कार्यस्थल पर नहीं जाते सहायक यंत्री, उपयंत्री
ग्राम पंचायत कुर्सा में पीसीसी,स्टाप डेम, पुल-पुलिया सहित अन्य कई विकास कार्य मंजूर हैं। आरोप है कि जहां क्रियान्वयन एजेंसी गुणवत्ता को नजरअंदाज कर ठेकेदार द्वारा मनमानी तौर पर अपने हिसाब किताब से राशि की बंदरबांट करने के कारण कार्य करा रहा है तो वहीं सहायक यंत्री व उपयंत्री निर्माण कार्य स्थल का मुयाअना करने से परहेज करते आ रहे हैं। यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि पीसीसी निर्माण कार्य में भी निर्धारित मापदण्ड का पालन नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने पर भाजपा नेता अपनी पहुंच बताकर अधिकारियों पर धौस दिखाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें