किसानों को उनका हक दे सरकार -जन अधिकार पार्टी

किसानों को उनका हक दे...सरकार

...प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रखे सरकार विकास मौर्य जिलाअध्यक्ष

रवि मौर्य 

अयोध्या। जन अधिकार पार्टी जिला इकाई अयोध्या के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में  दर्जनों की संख्या में जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथियों ने तहसील सदर तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार सदर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति और महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विकास मौर्य ने कहा डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि से किसान मजदूर हैरान व परेशान है। जिस प्रकार से प्रतिदिन  डीजल ,पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं उससे तो यही लगता है की सरकार आम जनता की नहीं सुन रही है। 

इस गर्मी के मौसम में कृषि कार्य करने वाले किसानों को अपने फसलों को सूखे से बचाने के लिए डीजल की जरूरत होती है जो आज आसमान छू रही है वर्तमान सरकार का महंगाई पर से नियंत्रण बिल्कुल समाप्त सा हो गया है महंगाई ही नहीं लूटपाट, हत्या, बलात्कार, आगजनी, भ्रष्टाचार, घूसखोरी, आदि से भी सरकार का प्रशासन से नियंत्रण बिल्कुल समाप्त हो गया महिला दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज देश की महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं।  

मान सम्मान की रक्षा महिलाओं की वर्तमान सरकार में नहीं हो पा रही कहीं भी निकलने के लिए हजारों बार सोचना पड़ रहा है जिस सरकार में किसान मजदूर नौजवान महिला सुरक्षित ना हो वह सरकार का होना ना होना कोई मतलब नहीं रखता है, किसान गन्ना बेचने के बाद महीनों महीने बीत जाने के बाद भी पैसा वापस नहीं आ रहा निजी करण का जो माहौल सरकार ने पैदा कर दिया है उससे लाखों नौजवान बेरोजगारी की कगार पर पहुंच गए हैं।

जन अधिकार पार्टी 15 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर ज्ञापन सौंपा और यह मांग किया कि यदि सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं करती है तो आर पार की लड़ाई लड़ने पर बाध्य होना पड़ेगा वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर  विफल हो रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में जन अधिकार पार्टी के,जिला अध्यक्ष विकास मौर्य, शिवाजी कुशवाहा अखिलेश मौर्य विधान सभा गोसाईगंज, दिवेश मौर्य जिला संगठन मंत्री, महेश कुमार, महिला जिला अध्यक्ष संजय देवी मौर्या, वीरेंद्र कोरी, आर के प्रजापति, आशीष मौर्य, वर्माजी, आदि अपने साथियों के साथ ज्ञापन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

टिप्पणियाँ