नामांकन में लगी रही लंबी कतारें अपने अपने परचा दाखिल करने के लिए लोग रहे बेताब

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर | हथगाव विकासखंड परिसर मेंपंचायत चुनाव के नामांकन में प्रत्याशियों की लंबी कतारें लगी। रही महिला पुरुष की अलग-अलग कतारें लगी रही। शाम 5:00 बजे तक प्रधान पद के लिए 487 लोगों ने नामांकन कराया ।तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 147 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 306 लोगों ने अपना नामांकन कराया।


विकासखंड परिसर में इंस्पेक्टर आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी भारी पुलिस बल सुरक्षा में मुस्तैद रहा। और शांति पूर्वक नामांकन प्रक्रिया चलती रही। रिटर्निंग ऑफिसर सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नामांकन के लिए 13तेरा काउंटर लगाए गए थे ।जिसमें 13 ए,आर,ओ ,की तैनाती की गई थी दो अतिरिक्त ए आर ओ ,की नियुक्ति भी रिटर्निंग ऑफिसर के सहयोग में लगे रहे। चुनाव नामांकन प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक चली उच्चाधिकारी भी समय-समय पर नामांकन प्रक्रिया की निगरानी करते रहे।

टिप्पणियाँ