फरार वारंटी,अवैध कारोबार में लिप्त दर्जनभर अपराधी गिरफ्तार

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर फरार आरोपी वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में थाना मोरवा प्रभारी द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर फरार वारंटी, आरोपियो व नशे के खिलाफ अभियान के तहत आज कुल 12 लोगो को गिरफ्तार किया गया। 

एक टीम द्वारा थाना चितंरगी अन्तर्गत ग्राम ओडांगी मे शातिर आरोपी स्थाई वारंटी बबलू उर्फ जवाहिर पिता बीरभान उर्फ अमर सिंह मारपीट के स्थाई वारंटी को होली पर घर आने की सूचना पर चितरंगी जाकर स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया साथ ही चोरी लूट मारपीट के अलग-अलग प्रकरणो मे फरार 5 वारंटियो रामबली पनिका, ददाले बैगा, लाला बसोर, बबलू उर्फ बाबूलाल, सूरज साकेत को विभिन्न स्थानो से गिरफ्तार कर कुल 7 वारंट तामिल किये गये। 

एक टीम द्वारा अवैध शराब की सूचना पर आरोपी नीरज कुमार दास पिता नन्दू दास उम्र 19 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर के कब्जे से कुल 57 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेजा गया। फरियादी राजेश प्रजापति निवासी कुसवई के साथ तीन लोग कन्हैया प्रजापति, रामनरेश प्रजापति, प्रद्मन पनिका निवासी पिड़ताली द्वारा शराब पीने के लिये पैसा मागें न देने पर फरियादी के साथ मारपीट की जिस पर थाना मोरवा में फरार चल रहे आरोपियो को आज गिरफ्तार किया गया। आज सर्किट हाउस चौराहे मे उमरेश सिंह पिता देवलाल सिंह को आर्स एक्ट में एवं पुष्पेन्द्र रजक निवासी खिरवा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

टिप्पणियाँ