दो अवैध शराब कारोबारियों कब्जे से सैकड़ों लीटर महुआ शराब जप्त
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर संपूर्ण जिले में अवैध महुआ शराब और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में अवैध महुआ शराब कारोबारी एक महिला एवं पुरुष को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त करते हुए महुआ लाहन को नष्ट किया गया।
मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को प्राप्त सूचना के आधार पर मेढ़ौली ग्राम में दो घरों में भारी मात्रा में शराब रखी रखा है जिस पर दो अलग-अलग टीमें बनाकर देर रात छापामार कार्यवाही की गई जिसमें रमेश कुमार खैरवार पिता बृजलाल खैरवार निवासी मेढ़ौली के कब्जे से 58 लीटर शराब हाथ भट्टी मिली एवं दूसरी टीम की छापामार कार्यवाही में फूलमती साहू के पास से लगभग 62 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब मिली जिस पर दोनों अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जिस पर जेल वारंट बनने पर जिला जेल में दाखिल किया गया दोनों अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पूर्व में भी शराब बेचने बनाने के अपराध दर्ज हैं। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक सरनाम सिंह, सउनि साहब लाल सिंह, डीएम सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अरविंद चौबे, संजय सिंह, महिला आरक्षण ज्योति पांडे, पूजा त्रिपाठी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें