जनपद मुख्यालय पर राज हॉस्पिटल ने ली फिर एक जान

राम कुशल मौर्य

अंबेडकर नगर। जनपद मुख्यालय अकबरपुर के राज हॉस्पिटल में आखिरकार एक जिंदगी और दम तोड़ दी। जनपद मुख्यालय के महक कुछ किलोमीटर की दूरी पर वर्धाभीरा ग्राम सभा की मुरलिया देवी पत्नी राम सुरेश वर्मा बरधारीभीरा जोकि अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण राज हॉस्पिटल दोस्तपुर रोड पर पुत्र वीरेंद्र वर्मा द्वारा लाकर आज सुबह 7:00 बजे एडमिट करवाया गया। 

पीड़ित आराम न देख डॉक्टर से बार-बार यह आग्रह करता रहा कि डॉक्टर साहब मुझको आप छोड़ दो मैं अन्यत्र कहीं और जाकर इलाज करवा लूं परंतु चिकित्सक द्वारा निजी स्वार्थ में लिप्त होने के कारण अपने प्राइवेट चिकित्सालय से रिफर नहीं गया। 

अंततः जब पीड़िता की जान चली गई तो उसको आनन-फानन में चिकित्सक द्वारा रिपोर्ट देखकर यह कहा गया कि इसको जिला चिकित्सालय ले जाओ। जबकि पीड़िता की अंतिम सांस जा चुकी थी। पीड़ित पक्ष द्वारा डॉक्टर आरसी गुप्ता के ऊपर जानबूझकर हत्या करने का लगाया आरोप। और प्रशासन से की न्याय की मांग।

टिप्पणियाँ