इलाज के अभाव में नगर निगम कर्मचारी की कोरोना महामारी से दर्दनाक मौत
प्रितपाल सिंह
लखनऊ। हरि शंकर पांडे मुझे इस बात को कहने में कोई संकोच नहीं है कि कुछ लोग अधिकारी की चमचागिरी में इतने ज्यादा ही लगे रहते हैं कि किसी अधिकारी की जरा सी फोटो पेपर में निकलती है तो लाईक करते नहीं थकते वही पर हमारा कर्मचारी साथी जान पर खेलकर जनता की सेवा करते करते इस महामारी की चपेट में आकर उचित इलाज ना मिल पाने के अभाव में अपनी जान को गंवा बैठते हैं वो लोग किसी भी कर्मचारी की मौत पर दो शब्द का शोक भी नहीं करते लानत है। ऐसी स्वार्थ की नेतागिरी और नौकरी पर जबसे कोरोना महामारी में इजाफा हुआ है तब से दोनों संगठनों के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा व आनन्द वर्मा लगातार प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं कि कर्मचारी जो दिन रात आपकी और समाज का सेवा अपना जान खतरे में डालकर समाज का सेवा कर महती भूमिका निभा रहे कर्मचारियों पर किसी प्रकार का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।
आज कर्मचारी कोरोनावायरस की चपेट में आकर आकस्मिक मृत्यु होती जा रही है। उनकी सुरक्षा का ध्यान बिल्कुल भी प्रशासनिक अधिकारी व सत्ता में बैठे नेताओं के द्वारा नहीं किया जा रहा है किसी को जरा सी प्रवाह नहीं हुई कई कर्मचारी मौत के मुंह में जा चुके हैं।
आज फिर स्वास्थ्य विभाग का एक सुरेश नाम का अनुचर जो रात दिन स्वास्थ्य विभाग में अपना सेवा दे रहा था। काफी दिनों से बीमार चल रहे स्वास्थ्य कर्मी सुरेश की तबीयत अचानक गंभीर हो गई हालत बिगड़ने की सूचना सुबह से ही नगर प्रशासन से किया गया। परंतु नगर प्रशासन ने स्वास्थ्य कर्मी सुरेश का किसी प्रकार मदद के लिए आगे नहीं आया।
स्वास्थ्य कर्मी की असमय मृत्यु हो गई लेकिन किसी ने भी सुध तक नहीं ली जिसके कारण कोरोना महामारी से लड़ते लड़ते इस दुनिया को छोड़ दिया। ज्यादा से ज्यादा हम एक बार फिर अन्य कर्मचारियों की तरह दो शब्द शोक संदेश लिख कर भेज देंगे बस हमारा फर्ज पूरा हो गया क्या हमारा जमीर मरता जा रहा है हमे सोचना होगा या हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं कि अभी ये बीमारी हमारे घर तक नहीं आई है।
हमे कुछ नहीं होगा जागो नहीं तो जब तक यह महामारी शान्त होगी तब तक हम न जाने कितने अपनों और करीबियों को खो चुके होंगे तब पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचेगा। हमें समय रहते अपने तथा अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए सोचना पड़ेगा ऐसे महासंकठ में हम सभी को एक जुट होकर लड़ना होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें