चुनाव चिन्ह लेने में मची होण

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर। हथगाव विकासखंड परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह लेने के लिए काउंटर पर होण सी मची रही ।यहां तक करोना काल के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी लोग नहीं कर रहे थे। जबकि बहुत से लोग मास्क भी नहीं लगाए दिख रहे थे। 

कुछ लोग ही मास्क लगाए हुए थे तीसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। विकासखंड परिसर में क्षेत्र पंचायत के चुनाव के लिए वार्ड नंबर 84 के गांव टिकरी से शांति देवी पत्नी नरेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुई है यहां पर अन्य किसी दावेदारों ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया यह पिछड़ा वर्ग के लिए सीट आरक्षित थी। इस बात की जानकारी निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने दी। प्रत्याशियों को अपने अपने चुनाव चिन्ह लेने के लिए हाथ में पर्ची को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्धा मची रही।

टिप्पणियाँ