युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पारदर्शिता व निष्पक्षता बनाये रखने के सन्दर्भ में ज्ञापन
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव। युवा जिला अध्यक्ष ने कहा उनके संज्ञान में आया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 में सत्तापक्ष के पदाधिकारियों की भी निर्वाचन में ड्यूटी लगायी जा रही है। जो कि चुनाव के दृष्टिकोण से न्याय संगत नहीं है यदि इस तरह की ड्यूटी लगायी जाती है तो शासन की निष्पक्ष चुनाव की मंशा धूल घूसरित होती नजर आ रही है।
मुझे सूचना मिली है कि भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं असोहा ब्लाक के सहायता प्राप्त विद्यालय में सहायक शिक्षक प्रभात सिन्हा की ड्यूटी लगायी गयी है। इस तरह अन्य पदाधिकारियों की भी ड्यूटी जाने अनजाने में लगी होगी। अत: आप चुनाव की पारदर्शिता व निष्पक्षता बनाये रखते हुए इस तरह की ड्यूटी पर सख्त कार्रवाई करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें