आग से जल रहा लगातार चितरंगी का जंगल

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। चितरंगी से सटे पिपरवान के जंगल में लगभग एक हेक्टेयर एरिये  में पेंड़ पौधे जलकर खाक हो गये मिली जानकारी में कर्थुआ चितरंगी रोड में राजन्द्रे द्विवेदी के घर के पश्चिम पहाड़ी के पास  पिपरवान जंगल में अज्ञात कारणों से कई तरफ जंगल में भयंकर आग लगने की जानकारी मिली है जहां जंगल की आग इस तरह भड़की जो बस्ती तक पहुंच गई जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल चितरंगी तहसीलदार कुनाल राउत द्वारा पहुंचकर जंगल की सुलगती आग को वन विभाग एवं राजस्व विभाग की कड़ी मशक्कत से बेकाबू आग को बुझाने में ग्रामिणों की अहम भुमिका से आग पर काबू पाया गया है।


अब सवाल लाजमी है कि चितरंगी वन परिक्षेत्र के पहले बगदरा कला के जंगल में आग  तो कर्थुआ वन परिक्षेत्र में धानी के जंगल में आग,हाल ही शेरवा में भी आग लगी थी और आज पिपरवान मे भी आग से जल उठा जंगल।आग कैसे लगती है तमाम सवालों में घिरा वन विभाग लोगों का सवालिया निशान कि जंगल में आग को बुझाने के नाम विभाग की राशि का आहरण कर मोटी रकम कमाने की साजिश तो नहीं हैं।

टिप्पणियाँ