कच्ची शराब बनाने के उपकरण समेत एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बघेला गांव में बनाई जा रही कच्ची शराब का थरियांव  पुलिस  किया  भंडाफोड़

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर थाना थरियांव के अंतर्गत बघेला गावं में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पहुंची थरियांव थाना अध्यक्ष नंदलाल सिंहपुलिस बल के साथ दबिश देकर राजा राम पुत्र भग्गू को गिरफ्तार किया  उसके पास से 30 लीटर कच्ची शराब  व भारी मात्रा में लहन समेत  शराब बनाने के  उपकरण बरामद किया गया है

टिप्पणियाँ