निजी अस्पताल में महिला की मौत

चिकित्सक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मामला

अंबेडकर नगर। निजी अस्पताल राज हॉस्पिटल शहजादपुर अकबरपुर अंबेडकर नगर में इलाज के दौरान महिला की मौत पर बखेड़ा हो गया। महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर थाना कोतवाली अकबरपुर में अस्पताल के चिकित्सक डॉ आर सी गुप्ता के खिलाफ 304, 504, 506 धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इलाज के दौरान को महिला की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। 

निजी अस्पताल में महिला की मौत के मामले में

परिवार वाले तथा गांव के लोगों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दी। मामला तूल पकड़ने पर अकबरपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।  मृतक मुलई देवी के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी जा रही है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

टिप्पणियाँ