रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन प्लांट में फटा सिलेंडर
1 की मौत 2 घायल
संजय मौर्य
कानपुरः ऑक्सीजन के लिए एक तरफ जंहा मारा मारी मची है वंही अब ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर मे सिलेंडर कारोबारी खराब सिलेंडर का इस्तेमाल करने लगे हैं। जिससे जान का जोखिम बढ़ गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कानपुर में शुक्रवार की सुबह पनकी ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। इससे एक श्रमिक की मौत हो गई। वहीं, कम से कम दो लोग घायल हो गए हैं।
बता दें कि मामला कानपुर के पनकी फैक्ट्री एरिया का है जंहा सिलेंडर में ऑक्सीजन भरने के दौरान सिलेंडर जोर धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि प्लांट की छत भी उड़ गई, वहीं सूचना पर पहुंची गोविंद नगर थाने की पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही भेजने के बाद जांच में लग गयी है। फिलहाल विस्फोट होने की वजह से अभी ऑक्सीजन प्लांट को बंद कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें