रामनवमी व रमजान का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द पूर्वक मनाएं

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर | हथगाम ।थाना परिसर  में पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित लोगों  से अपील की गयी कि आने वाले त्यौहार रामनवमी व रमजान का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द पूर्वक मनाएं और  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में सभी प्रत्याशी गाइडलाइन का  पालन अवश्य  करें, अन्यथा कार्यवाही  की जाएगी। 


         थाना परिसर में मौजूद नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिको व त्रिस्तरीय  पंचायत सामान्य निर्वाचन के प्रत्याशियों की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक में  सी ओ अनिल सिंह ने बताया कि आप लोग अपने अपने गांव में आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी और रमजान का पर्व शांति पूर्वक मनाएं। पर्व में किसी भी प्रकार का कोई जुलूस नहीं निकलेगा और न ही भीड़ एकत्र होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई समस्याएं आती हैं तो आप पुलिस को अवगत कराएं पुलिस तुरंत सक्रियता निभाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य को

।छोटा क्षेत्र है दो चार लोग ही संपर्क कर प्रचार कर सकते हैं। केवल जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को ही एक चार पहिया वाहन की अनुमति दी जाएगी और उसका परमीशन भी लेना होगा। नई गाइडलाइन जो जारी हुई है उसका पूर्णतया पालन किया जाए। पालन न करने की स्थिति में पुलिस को कार्यवाही करना पड़ेगा।  थाना प्रभारी आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि आप लोग प्रचार में भी दो चार लोग ही पैदल जाकर संपर्क कर सकते हैं।  यह चुनाव पूर्णतया विधानसभा चुनाव की तरह होगा।  किसी भी प्रकार की रैली व जुलूस पूर्णतया प्रतिबंधित है । 

टिप्पणियाँ