करोना के बढ़ते केसों के लिये चुनाव आयोग व राजनैतिक पार्टीयां जिम्मेदार?

संजय मौर्य 

कानपुर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के  राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में सम्पन्न हुई आज की बैठक में  करोना काल में चुनाव कराने, राजनैतिक रैलियां करने का विरोध किया गयापार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की कोविड 19 के बढ़ते मामलों के लिये चुनाव आयोग व राजनैतिक पार्टीयां जिम्मेदार है चुनाव आयोग कोविड19 के मामले में संवेदनहीनता का परिचय दे रहा है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की  जहाँ शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों पर सरकार ने रोक लगा रखी है वहीं पर चुनाव के नाम पर रैलीयां व राजनैतिक कार्यक्रमों के नाम पर भीड़ एकत्र कर सामाजिक दुरी का खुला उलंघन किया जा रहा है। 

वीरेन्द्र कुमार ने चुनाव आयोग व राजनैतिक दलों से सवाल किया  की बताये क्या उनके लिए देश में कानून अलग है क्या गरीब व मजबूर व्यक्तियों पर जबरिया कोविड 19 कानून थोपना उचित है क्या राजनैतिक दलों पर कोविड 19 का कानून लागू नही होता है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की ये सवाल राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का व या मेरा नहीं है ये सवाल देश की गरीब जनता व दैनिक मजदूरों का हैइसका जवाब देश की जनता को मिलाना चाहिए वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार लाक डाऊन की जगह कोविड 19 से बचाव के लिये कोई दुसरा रास्ता निकाले। आज पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, दिनेश यादव, बंगाली शर्मा  आदि शामिल थे

टिप्पणियाँ