रमजान के मद्देनजर अपर जिला अधिकारी आपूर्ति ने मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ कि अहम चर्चा۔۔
साथ ही मस्जिदों के आसपास की साफ सफाई पर दिए सख्त दिशानिर्देश
संजय मौर्य
कानपुर | अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) बंसत अग्रवाल की उपस्थिति में आगामी माह-ए-रमजान के अवसर पर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होंने रमजान के अवसर पर ईदगाह के आस-पास व अन्य मस्जिदों के स्थलों में आवश्यक साफ-सफाई, नालियों की सफाई, सड़क की मरम्मत तथा स्ट्रीट लाइट को ठीक कराकर प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराये जाने के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं एवं प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 महामारी के बढते संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुये कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुये मास्क का प्रयोग किये जाने तथा सामाजिक दूरी को अपनाने के साथ ही त्यौहार को मनाया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड गाइड लाइन के अनुसार किसी कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति प्राप्त कर ही आयोजित किया जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी माह-ए-रमजान के त्यौहार के अवसर पर निर्बाध रुप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा खराब ट्रान्सफारमर को ठीक कराने की व्यवस्था की जाये।
उन्होंने जल निगम के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर उनके विभाग द्वारा सड़क खोदकर जो विकास कार्य किये गये है उन सड़को को शीघ्र ठीक कराये जाने तथा यदि कोई मेनहोल खुले हो तो उनको तत्काल ढक्कन लगाकर बन्द किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जलकल के अधिकारी को रमजान माह में पेयजल की नियमित आपूर्ति किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को गदियाना, जाजमऊ व बांसमण्डी में सड़क की मरम्मत तथा विद्युत के खम्भों को ठीक कराये जाने के साथ ईदगाह के पास एकत्र गन्दगी व अतिक्रमण को हटाये जाने के संबंध में निर्देश दिये। बैठक में सभी को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव किये जाने हेतु लोगों में जागरुकता लाये जाने हेतु सभी के सहयोग से प्रयास किये जाने पर जोर दिया गया।
बैठक में पुलिस उपायुक्त, अपर नगर आयुक्त, अपर नगर मजिस्ट्रेट, जल निगम, विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु एवं उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें