कई गांवो के खेतो मे लगी भीषण आग
उन्नाव का सबसे भीषण अग्निकांड
थानेश्वर मौर्य
उन्नाव। विकासखंड असोहा के अंतर्गत ग्रामसभा चिलौली, कुसली खेड़ा,डुडियाथर, सूबेदार खेड़ा, गोड़वा,आलापुर सहित कई गांवो के खेतो मे लगी भीषण आग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिलौली भट्टे के पास से बिजली के पोल में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी।
आग ग्राम सभा बिलोरा प्रधान सुरेश यादव के मुताबिक 1000 बीघा गेहूं की फसल जलने का अनुमान एयरफोर्स मेमौरा व फायर स्टेशन सरोजिनी नगर सहित 5 से अधिक दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें