गेहूं की तीन बीघा फसल जलकर राख किसान मायूस

संतोष कुमार 

मिर्जापुर। कोतवाली लालगंज पुलिस चौकी दुबार कला क्षेत्र के ग्राम पूराकाशीनाथ निवासी कामता प्रसाद व भाई लाल दोनों लोगों का मिलाकर 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया लगभग 2:00 से 3:00 बजे के बीच संदिग्ध परिस्थिति में गेहूं के फसल में आग लग गई जोकि बसेड़ा गांव में पड़ता है। आग लगने से 3 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई जिसमें 2 बीघे कामता प्रसाद का है। 

बीघे भाई लाल अज्ञात आदमी द्वारा आग लगाया गया समय लगभग 3:00 बजे गांव के कुछ बच्चे खेलते समय देखा कि गेहूं की फसल में आग लगी हुई है जो की कुछ फसल खड़ी थी कुछ फसल काटकर बोझा बांधकर रखा गया था। 

बच्चों द्वारा आग लगने की जानकारी मिलते ही घर के लोग एवं ग्रामीण दौड़ पड़े लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक  फसल जलकर राख हो गया इस बात की जानकारी फोन द्वारा राजस्व विभाग एवं फायर ब्रिगेड और 112 नंबर पुलिस विभाग को मौके पर 112 नंबर पुलिस पहुंची तब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था उसी समय फायर ब्रिगेड विभाग ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया 112 नंबर पुलिस विभाग गांव के उपस्थित लोगों से जानकारी लेते हुए अग्रिम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। 

टिप्पणियाँ