कालाबाजारी करने वाले गुटखा व्यापारी हुए सक्रिय

प्रसून अवस्थी

उन्नाव। लाक डाउन सुनते ही कालाबाजारी करने वाले गुटखा व्यापारी हुए सक्रिय। गुटखा व तंबाकू अधिक दामों पर बिकना शुरू। 24 घंटे के अंदर जिले भर में हर एक पैकेट पर 20₹ से लेकर 30 ₹ की कालाबाजारी शुरू कर दी गई है। जहां एक तरफ पूरा देश महामारी से जूझ रहा है वही उन्नाव में  बेखौफ कालाबाजारी करने वाले महामारी में भी अवसर ढूंढ रहे हैं।

इस कालाबाजारी की भनक अभी तक जिला प्रशासन को नहीं है क्या

क्या उन्नाव  के कोतवाली इंस्पेक्टर कर पाएंगे इन कालाबाजारी करने वालो पर कानूनी कार्यवाही या  फिर ऐसे ही डालते रहेंगे गरीबों की जेब पर डाका।

टिप्पणियाँ