एक काम इंसानियत के नाम एवं एहसास जिंदगी का रमजान हेल्प

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। मुस्लिम वूमेन वेल्फेयर फाउंडेशन ने पवित्र महीना रमजान का इस्तकबाल जरूरतमंदो, बुजुर्गों, विकलांग, अनाथ, विधवा के साथ लगातार 10 वर्षों से संस्था द्वारा ये कार्य किया जा रहा है रमजान के 30 रोजे रखे जाते हैं जो दुनिया को कई संदेश देते हैं गरीबों मिस्कीनो की जरूरत पूरी की जाए बचत पैसे व जेवर का ढाई % जकात निकाल कर उन तक पहुंचाया जाए। 

फाउंडेशन अध्यक्ष एड.रेहाना सिद्दीकी ने बताया कि हमारी संस्था की यह साल की सबसे बड़ी चैरिटी होती है जिसमें संस्था की महिला सदस्य और मेहमान सदस्य का सहयोग होता है। 150 परिवारों एवं 10 गांव तक रसद सामाग्री पहुंचाई गई जिसमें कोरोना लाकडाउन की गाइड लाइन के पालन में प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा। संस्था की तरफ से देश के करीब 55 समाजसेवीयों को कोरोना योद्धा को आन लाइन सम्मान पत्र जारी किया गया। रसद का लाभ लेने वालों को मास्क और लाकडाउन के पालन की समझाइश दी गई समाज का हर वर्ग लगभग 500 लोग है। संस्था ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं अपनी मेंबर्स और उन सभी का जिनका इस मदद में योगदान रहा।

टिप्पणियाँ