शब्दों की कागज़ पर पदयात्रा का नाम है पुस्तक

पाठक का आइना है पुस्तक

मंजुल भारद्वाज

शब्दों की कागज़ पर पदयात्रा का नाम है पुस्तक

जिंदा अनुभवों की दास्ताँ है पुस्तक 

कल,आज और कल का दस्तावेज है पुस्तक

ब्रह्माण्ड के वर्णन और विश्लेषण का नाम है पुस्तक 

..... शब्दों की कागज़ पर पदयात्रा का नाम है पुस्तक

लेखक की पेंटिंग है पुस्तक

उसके ह्रदय और मस्तिष्क 

की तस्वीर है पुस्तक 

अपने होने का मुद्रण है पुस्तक 

..... शब्दों की कागज़ पर पदयात्रा का नाम है पुस्तक

पाठक का आइना है पुस्तक

उसके सुख दुःख की साथी है पुस्तक 

अतीत की परछाई और भविष्य की मंजिल है पुस्तक 

.....शब्दों की कागज़ पर पदयात्रा का नाम है पुस्तक

भाषा का व्याकरण और प्रलेखन

है पुस्तक 

मानवीय सभ्यता का प्राण है पुस्तक 

मेरा आगाज़ और अंजाम है पुस्तक 

..... शब्दों की कागज़ पर पदयात्रा का नाम है पुस्तक


टिप्पणियाँ